Big News,Hindi News, Trending News 24*18 Hours

पढ़िए खबरें हिंदी में पंजाब राज्य से (Punjab News in Hindi) दैनिक भास्कर (Dainik Bhaskar) के साथ| पंजाब से ताज़ा खबरें हिदी में (Hindi News) सबसे तेज़ अपने मोबाइल पर पढने के लिए डाउनलोड करिए दैनिक भास्कर की हिंदी

News



Responsive Ads Here

Friday, June 8, 2018

ये है देश का सबसे बड़ा पंखा, पूरे हॉल को करता है ठंडा

अजब-गजब के आज के सफर में हम आपको लेकर चल रहे हैं इंडिया की आन बान और शान कहे जाने वाले राजस्थान. रंगीले राजस्थान की राजधानी पिंक सिटी यानी जयपुर अपने आश्चर्यजनक और असाधारण आर्किटेक्चर के लिए सदियों से देश और दुनिया के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहा है. यहां के सैकड़ों साल पहले बने क़िले और इमारतें आज भी अपनी गौरवशाली अतीत तो संजोए हुए हैं. देश और दुनिया के पर्यटक राजस्थान की राजसी शान को देखने के लिए ट्रेन से जयपुर आते हैं. अब ज़ाहिर है कि जब जयपुर अपने अनूठे और बेमिसाल आर्किटेक्चर के लिए जाना जाता है, तो रेलवे स्टेशन भी बनावट के लिहाज़ से अनोखा ही होगा. जयपुर जंक्शन सिर्फ सुविधा और बड़ा स्टेशन होने के लिए ही नहीं बल्कि अपने अजूबे के लिए भी आने वालों को हैरान करता है. स्टेशन का वेटिंग रूम किसी पैलेस के हॉल से कम नहीं लगता है. साफ़-सुथरे इस हॉल की दीवारों पर एक से बढ़कर एक पेंटिंग भी लगी हुई हैं. इतने बड़े हॉल में बैठे हर पैसेंजर को गर्मी से राहत देने के लिए फैन भी कुछ ऐसा ही होना चाहिए था. अब ज़रा इस विशाल पंखे के देखिए. छह ब्लेड वाले इस अजूबे फैन का डाईमीटर 24 फीट है और यह अलग-अलग स्पीड में चलता है. यह एक पंखा इतने बड़े हॉल के हर कोने में हवा फेंकता है. यह अजूबा पंखा बिजली यानी इलेक्ट्रिसिटी की खपत भी कम करता है. इस पंखे की ब्लेड पर एयरोडॉयनमिक छोटी ब्लेड लगाई गई है ताकि हवा को बेहतर तरीके से काटते हुए घूम सके. मज़े की बात ये है कि इस वेटिंग हॉल में बैठे हुए सैंकड़ों यात्रियों को इसी एक पंखे से हवा मिलती है. अगर आप इस पंखे को देखकर ये सोच रहे होंगे कि जब ये चलता होगा तो तेज़ गड़गड़ाहट के साथ बहुत शोर मचाता होगा. लेकिन ऐसा नहीं है, ये पंखा पूरी तरह से शोर रहित है.

from Latest News OMG News18 हिंदी https://ift.tt/2JtJns9

No comments:

Post a Comment